अयोध्या सीधे मुख्यमंत्री जी से शिक्षामित्रों की वार्ता देखिए आज भविष्य सुरक्षित होने का समय नजदीक shikshamitra samayojan latest news
भविष्य संवरने की आस में अयोध्या महायज्ञ के लिए निकले शिक्षामित्र
वर्ष 2017 मे समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षा मित्रों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चार वर्ष से आस लगाकर बैठे शिक्षा मित्रों को अब अयोध्या की हनुमानगढ़ी में होने वाले महायज्ञ को लेकर भविष्य संवरने की उम्मीद जगी है।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महन्त राजूदास महाराज के नेतृत्व में 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महंत
राजूदास ने शिक्षा मित्रों के जीवन मे खुशियां लाने के लिए महायज्ञ का आयोजन किया है। इस महायज्ञ से उत्तर प्रदेश के करीब 1.5 लाख शिक्षा मित्रों की आस लगी हुई है कि कुछ अच्छा होने वाला है। प्रदेश के सभी शिक्षा मित्र महायज्ञ मे शामिल होने की तैयारी में जुटे हैं। जिसमें शामिल होने के लिए महराजगंज से शिक्षा मित्र मनोज सिंह, रवि सिंह, केशव सिंह, अनिल उपाध्याय, राजेश सिंह का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार की सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुआ।
Hello sir im also a blogger can I cantact personaly
ReplyDelete