आखिरकार चुनाव के वक्त सरकार को शिक्षामित्रों की याद आ ही गई, जारी नियमावली shikshamitra today's latest news hindi
गोरखपुर: प्रदेश सरकार नई नियमावली बनाकर परिषदीय स्कूलों में 21 वर्षों से कार्य कर रहे 1.53 लाख शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाए। 11 आकस्मिक अवकाश घोषित किए जाने से शिक्षामित्रों का सरकार पर भरोसा बढ़ गया है।
यह बातें उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि 2001 से अभी तक शिक्षामित्रों के साथ सिर्फ छल किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कोरोना से मृत प्रदेश के कर्मचारियों की जो सूची सरकार द्वारा जारी की गई थी उसमें बहुत से कर्मचारियों के नाम सम्मिलित नहीं हुए हैं। यह उन कर्मचारियों के स्वजन के साथ नाइंसाफी हैं।