शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर एक और खबर सामने बढ़ोतरी भी हो सकती है, पूरी खबर जरूर देखें shikshamitra maandey good news
चंदौली: प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के लोगों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट प्रशासनिक अधिकारी रामप्साद को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्रों ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय मे विगत 19 वर्षों से सेवा देते रहे हैं। शिक्षामित्रों की स्थिति न्यायालय स निर्णय आने के बाद बहुत दयनीय हो गई है। अब इतनी अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। भविष्य की चिंता को लेकर मन बहुत ही व्यथित एवं सशंकित रहता है।इसी सदमे से प्रदेश भर में अब तक 3000 से अधिक शिक्षामित्र असामायिक व अवसाद के कारण अपने प्राण त्याग चुके हैं। यह सिलसिला अभी तक भी जारी है। अब शिक्षामित्रों को सरकार से उम्मीद है। कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के हित का ध्यान रखते हुए सेवाकाल को 62 वर्ष तथा 12 माह करते हुए संवाद जनक वेतनमान प्रदान कर भविष्य सुरक्षित करें। कहां काफी परेशानी हो रही है। सरकार उनकी समस्याओं का समाधान कर सकती है। जिससे उनका कल्याण हो जाएगा। इस दौरान हेमंत मौर्य, रामप्रवेश यादव, राजेश शास्त्री, राजेश कुमार सिंह, रामकरण यादव, बृजेश मौर्य, आलोक गुप्ता, संतोष चौहान बाबूलाल गुप्ता ,बृज बिहारी, जयप्रकाश फैयाज उपस्थित रहे।
super job Saral Haryana
ReplyDeletesuper job Saral Haryana
ReplyDeleteNice infomation. very infomative ... state govt job 2020
ReplyDelete