शिक्षामित्रों ने उपवास रखकर मांगा प्रशिक्षित वेतनमान और 62 साल की नौकरी shikshamitra today news hindi
गांधी जयंती पर शिक्षामित्रों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में उपवास रखकर सिटी मजिस्ट्रेट को छह सूत्रीय ज्ञापन

सौंपा। जिलाध्यक्ष डॉ केपी सिंह और जिला महामंत्री कपिल यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों का स्थायीकरण कर 62 साल 12 महीने सेवाकाल करते हुए प्रशिक्षित वेतनमान दिया जाए। जिला संगठन मंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि शिक्षामित्रों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। विनीत चौबे, भगवान सिंह यादव, विजय चौहान, हेत सिंह यादव, आसिम हुसैन, फरजंद अली, राजेश गंगवार, सत्यम गंगवार आदि मौजूद रहे।
शिक्षामित्रों ने उपवास रखकर मांगा प्रशिक्षित वेतनमान और 62 साल की नौकरी
गांधी जयंती पर शिक्षामित्रों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में उपवास रखकर सिटी मजिस्ट्रेट को छह सूत्रीय ज्ञापन
सौंपा। जिलाध्यक्ष डॉ केपी सिंह और जिला महामंत्री कपिल यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों का स्थायीकरण कर 62 साल 12 महीने सेवाकाल करते हुए प्रशिक्षित वेतनमान दिया जाए। जिला संगठन मंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि शिक्षामित्रों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। विनीत चौबे, भगवान सिंह यादव, विजय चौहान, हेत सिंह यादव, आसिम हुसैन, फरजंद अली, राजेश गंगवार, सत्यम गंगवार आदि मौजूद रहे।
Nice infomation. very infomative ... state govt job 2020
ReplyDeletenice post
ReplyDelete