69000 SHIKSHAK BHARTI पासिंग मॉर्क प्रकरण का फैसला कल 06 मई 2020 को जारी होगा: जानिए क्या कहती है टीम रिज़वान अंसारी
जस्टिस करुणेश सिंह पवार की खण्डपीठ में 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस के समस्त बंच केसों का जजमेंट जारी किया जाएगा।
कोरोना महामारी की वजह से ओपन हियरिंग/डिलीवरी नही होगी। दोनों मा0 न्यायाधीश चैंबर से ही फैसला डिलीवर करेंगे।
🌻ईश्वर पर पूर्ण विश्वास है कि विजय शिक्षामित्रों की ही होगी।
®टीम रिज़वान अंसारी।।