कल 15/11/2019 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के 1.24 लाख भोला शुक्ला व अन्य की याचिका प्रकरण पर सुनवाई हुई।
![]() |
Image Source Google/ India Today |
उसी के चलते एमएचआरडी मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्रालय श्री रमेश पोखरियाल जी से शिक्षामित्रों ने बैठक की लगभग 20 मिनट की इस बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1.24 लाख पीड़ित शिक्षामित्रों की दर्द भरी कहानी को सुना और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि उनका भविष्य जल्द ही उज्ज्वल और सुनहरा होगा और पुनः उन्हें उनका भूतपूर्व वेतन लगभग 35000 रू॰ के आस पास दिया जाएगा।